दुर्ग

5 दिनी रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवकथा
06-Feb-2024 2:44 PM
5 दिनी रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिवकथा

उतई, 6 फरवरी। पाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले धर्म नगरी कौही में पांच दिवसीय 2 से 6 मार्च तक पाटेस्वर धाम के परमपूज्य बालयोगी बाबा के सरक्षंण में परम पूज्य बालयोगेश्वर संत श्रीराम बालक दास महात्यागी के कुशल संचालन एवं धर्म नगरी कौही व क्षेत्रवासियों के सहयोग से विश्व कल्याण के लिए पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं शिवकथा का आयोजन होना है। कौही में होने वाले महायज्ञ को सफल बनाने आस पास के गांव में राम बालक दास लोगों से मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाने प्रेरित कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम कुर्मी गुंडरा पहुंचे संत राम बालक दास का सरपंच पार्वती आडिल, खिलावन देवांगन ,सुदर्शन साहू ,युगल किशोर आडिल ,अमर सिंह वर्मा, पवन वर्मा, हेमनाथ वर्मा, खम्हन बीजौरा, टोकेंद्र वर्मा ,सोमन वर्मा, लखन ठाकुर, योगेंद्र देवांगन, मोंगरा वर्मा के अलावा ग्रामिणजनो ने महाराज का आरती लेकर स्वागत किया साथ ही महायज्ञ के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने वचन दान दिया युगल किशोर आडिल ने बताया कि कौही में होने वाली महायज्ञ की तैयारी व्यापक रूप से चल रही है, जिसमें कुर्मी गुंडरा के भक्तजन तन-मन-धन से सहयोग करने संकल्पित है। प्रतिदिन चलने वाले महाभंडारा के लिए अन्न दान भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news