दुर्ग

कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती को लेकर शिकायत एसडीएम को जांच करने दिए गए निर्देश
07-Feb-2024 2:50 PM
कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती को लेकर शिकायत  एसडीएम को जांच करने दिए गए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग,7 फरवरी। धमधा विकासखंड के भाठा कोकड़ी ग्राम पंचायत में कंप्यूटर आपरेटर भर्ती को लेकर एक आवेदक ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की। मामले की एसडीएम दुर्ग को जांच करने के निर्देश दिए गए।  जनदर्शन में  आवेदन सौंपने वालो भारी भीड़ की रही। जनसामान्य की ओर से 170 आवेदन सौंपे गए। शिकायत कर्ता देवराज वर्मा ने बताया कि उन्होंने मामले पहले भी दो बार शिकायत कर चुके हैं मगर जनपद सोईओ द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए उन्होंने मामले में सोईओ की बजाय राजस्व अधिकारी या डिप्टी कलेक्टर से जांच किए जाने की मांग की है।

कॉलोनी में अवैध रूप से किया जा रहा दुकान संचालन

प्रोफेसर कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं साईंस कॉलेज के पास प्रोफेसर कॉलोनी दीपक नगर जाने वाले रोड पर अवैध रूप से दुकानों का संचालन किया जा रहा है, दुकानों में आने वाले ग्राहकों द्वारा रोड पर गाड़ी खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे कॉलोनी में आने जाने वालों को परेशानी होने के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही स्कूल की निर्धारित परिधि के आसपास दुकानों के संचालन से असामाजिक व मनचले युवाओं द्वारा स्कूल में जाने वाले बच्चों से छेडख़ानी करते हैं। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को ध्यान देते हुए नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। खोपली निवासी गंगा अत्यंत गरीब एवं कमजोर वर्ग की है। रोजी मजदूरी कर अथवा भरण पोषण करती है। आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण अपना इलाज करवाने में असमर्थ है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए

मिनी स्टेडियम पद्यनाभपुर के निवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि मिनी स्टेडियम में सालभर होने वाले क्रिकेट मैच में लाउडस्पीकर, डीजे और ड्रम का उपयोग करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है, जो कि रात 12 बजे तक चलते रहता है। क्षेत्र के आसपास के निवासियों विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को इन घटनाओं के कारण ध्वनि प्रदूषण के साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। निवासियों द्वारा मिनी स्टेडियम में होने वाले आयोजनों से नही है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण से होने वाले कष्टो से है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

ग्राम खपरी निवासी कृषक ने खेत के पानी निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वह कृषि कार्य कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता है। खेत के सीमा से रोड निर्माण होने के कारण से खेत से पानी का निकासी नही हो पाता है, जिसके कारण खेतों में पानी भरा रहता है। बरसात के समय बारिश का पानी खेत में भर जाने के कारण कृषि कार्य करने में असुविधा होती है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news