दुर्ग

भारती विवि और सन प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में ओपन कैंपस ड्राइव
07-Feb-2024 2:51 PM
भारती विवि और सन प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में ओपन कैंपस ड्राइव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 फरवरी। भारती विश्वविद्यालय और सन प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस ड्राइव में अग्रणी ऑटोमोटिव वायरिंग हार्नेस निर्माता एवी मैनपावर सोल्यूशन्स ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। विद्यार्थियों ने इस ओपन कैंपस ड्राइव के प्रति उत्साह दिखाया और लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

एवी मैनपावर सोल्यूशन्स की मानव संसाधन टीम के नेतृत्व में आयोजित इस ओपन कैंपस ड्राइव की देखरेख एचआर प्रतिनिधियों नगेंद्र शुक्ला और प्रकाश चंद्र ने की। ओपन कैंपस ड्राइव का उद्देश्य कंपनी के कार्यबल में शामिल होने के लिए प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करना और भर्ती करना था। कैंपस ड्राइव में प्री-प्लेसमेंट वार्ता, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर इंटरैक्शन जैसे विभिन्न चरण शामिल थे।

छात्रों का मूल्यांकन उनके तकनीकी कौशल, संचार क्षमताओं और एवी मैनपावर सोल्यूशन्स द्वारा दी गई भूमिकाओं के लिए समग्र उपयुक्तता के आधार पर किया गया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने नवाचार, स्थिरता और कर्मचारी विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए व्यावहारिक प्रस्तुतियाँ दीं। ड्राइव के प्रमुख समन्वयक, आर. योगेश और श्रुति राव ने कार्यक्रम के सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सह-समन्वयक सुरेन्द्र देवांगन, मेघा, आस्था चतुर्वेदी और डॉ. शोभा सिंह ठाकुर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंपस ड्राइव से पहले प्रोफेशनल स्पीकर सिद्धार्थ द्वारा विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए टिप्स और मार्गदर्शन दिये गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news