रायपुर

महतारी बंदन योजना में पात्र शब्द जोड़ देने से लाखों महिलाएं वंचित
07-Feb-2024 7:19 PM
महतारी बंदन योजना में पात्र शब्द जोड़ देने से लाखों महिलाएं वंचित

रायपुर, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी में महतारी बंदन योजना के अंतर्गत प्रति माह ?1000 सभी महिलाओं को जो 18 वर्ष से अधिक उम्र की है, देने का गारंटी दिया था। सरकार बनने के बाद उसे गारंटी के सामने पात्र शब्द जोड़ देने से लाखों महिलाएं महतारी बंदन योजना से वंचित हो गई है। मोहल्ले में महिलाओं की लगातार भीड़ को देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने 20 फरवरी अंतिम तिथि को बढ़ाये जाने की मांग मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से की है। श्री झा ने कहा है कि चुनाव के पूर्व सभी महिलाओं से लाखों फॉर्म भी भरवाए गए थे, बाद में उसे अमान्य कर राज्य सरकार ने जो महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रति माह 1000/- तथा वार्षिक 12000/- दिए जाने का निर्देश प्रसारित किया, उसमें पात्र शब्द जोड़ देने से लाखों महिलाएं इस योजना से वंचित हो गई है। दूसरी ओर 20 फरवरी अंतिम तारीख होने के कारण गली मोहल्ले में लाइन लगाकर झूमा झपटी की स्थिति हो रही है। ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ग्रामीण क्षेत्रों में टावर सर्वर की समस्या होने के कारण भी फॉर्म नहीं भराएं जा सके। प्रदेश में लगभग 60 लाख महिलाएं हैं।

वर्तमान में मात्र 7-8 लाख ही फॉर्म भर पाए हैं। ऐसी स्थिति में अव्यवस्था संभावित है। इसलिए तिथि बढ़ाया जाना अनिवार्य है। इसलिए शीघ्र समय बढ़ाया जाए तथा सभी को इसका लाभ मोदी की गारंटी के तहत दिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news