रायपुर

अंघवी-सिंघवी, सिब्बल-विब्बल आ जाएंगे, कहां टिक पाओगे आप तो बुलडोजर चलवाइए
08-Feb-2024 3:40 PM
अंघवी-सिंघवी, सिब्बल-विब्बल आ जाएंगे, कहां  टिक पाओगे आप तो बुलडोजर चलवाइए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 8 फरवरी।
महादेव सट्टे को लेकर प्रश्न काल में चर्चा के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में विधायकों ने कई गंभीर बातें कही। प्रश्न उठाते हुए राजेश मूणत ने कहा महादेव सट्टे के जरिए भ्रष्टाचार की गंगा बहाई गई। इस पर स्पीकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आप महादेव कह रहे हैं तो महादेव और गंगा का संबंध जानते हैं न। जटा से निकलीं हैं। मंत्री शर्मा के यह कहने पर कि दुबई गए बारातियों की संपत्ति की जानकारी ली जा रही है,उसे कुर्क किया जाएगा । इस पर भाजपा के धर्मजीत सिंह ने शर्मा से कहा कि महादेव सट्टा पिछली सरकार के संरक्षण के बगैर फल फूल नहीं सकता था। संपत्ति की जानकारी लेने वेना छोड़ें। आप तो स्टेट प्लेन लेकर यूपी जाएं। वहां योगी बाबा (आदित्य नाथ) से पूछकर आए,और यहां बुलडोजर चलाएं। खाली खड़े हैं बुलडोजर। ये लोग न जाने कितने ,और कैसे कैसे वकील मलानी,अंघवी-सिंघवी,सिब्बल- विब्बल आ जाएंगे एक एक करोड़ फीस लेते हैं आप कहां टिक पाओगे। बुलडोजर के ड्राइवर को खिलाइए- पिलाइए ,तुड़वा दीजिए।क्योंकि खौफ का नाम ही पुलिस है। मूणत ने कहा कि पहले एक शिकायत पर ईओडब्लू केस दर्ज कर लेता था,जांच शुरू हो जाती थी। इसके भुक्तभोगी मैं और आप (शर्मा) रहे हैं। फर्जी केस बनाए गए, डंडे बरसाए, आंसू गैस छोड़े गए।  ये  (पुलिस)किसी के नहीं होते, कुर्सी को सलाम करते हैं । यह छोटा मोटा केस नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री भी चिंता कर रहे हैं । जांच की घोषणा करें। 

आज के इस  पहले ही प्रश्न पर कुल 32 मिनट तक लंबी चर्चा हुई। हालांकि स्पीकर डॉ रमन सिंह ने पहले 12वें मिनट और फिर 18वें और फिर 26 वें मिनट पर मूणत को समाप्त करने टोकते भी रहे। तो विपक्ष की महिला विधायकों ने भी एक ही प्रश्न पर लंबी चर्चा से उनके प्रश्नों पर चर्चा का अवसर न मिलने का मुद्दा उठाया । इस चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष से लेकर कई वरिष्ठ विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। वे सभी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने रायगढ़ प्रवास पर गए हुए थे।

मोहिले जी को जो औजार चाहिए हम नहीं दे सकते
विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा कि असंगठित कर्मकार राज सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत हितग्राही का चयन कैसे होता है?* उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि  कैबिनेट में निर्णय लिया जाता है। धर्मजीत ने कहा कि हर चीज का निर्णय कैबिनेट में होता है यह बच्चा भी जानता है।कैबिनेट तांत्रिक अंगूठी की तरह है। मंत्री लखन चौधरी के जवाब में हस्तक्षेप कर  को  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा योजना के तहत मजदूरों को अलग अलग औजार  दिए  जाते हैं उसी  अर्हता के तहत चयन होता है। इस पर धरम लाल कौशिक ने कहा कि पुन्नू लाल ज़ी पूछ रहे की कौन-कौन से प्रकार के औजार दिए जाते हैं ?  अग्रवाल- उनको( मोहिले) जो औजार चाहिये वो औजार हम नहीं दे सकते।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news