रायपुर

सभी पानी टंकियों, सम्पवेल की सिल्ट सफाई 15 तक पूरा कराएं
08-Feb-2024 3:48 PM
सभी पानी टंकियों, सम्पवेल की सिल्ट सफाई  15  तक पूरा कराएं

ग्रीष्म ऋतु में जलजनित रोगो की रोकथाम हेतु कार्यवाही के संबंध में निर्देश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 8 फरवरी। 
 निगम आयुक्त  अबिनाष मिश्रा ने सभी  जोन कमिश्नरों को ग्रीष्म ऋतु में जलजनित रोगो की रोकथाम  के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने शहर के सभी  जलागार एवं सम्पवेल की सिल्ट सफाई एवं डिसइंफेक्शन का कार्य अगले सप्ताह भर में  (15 फरवरी) तक अनिवार्य रूप से पूरा करने कहा है ।  साथ ही किए गये सफाई दिनांक का उल्लेख जल टंकियों, सम्पवेल में अनिवार्य से कराएं।

आयुक्त ने निर्देषित किया है कि जोन में स्थापित हेण्ड पंप, पावर पम्पों को सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पावडर का उपयोग कर तीन चरणों में डिसइन्फेक्शन करने के निर्देश दिये गए थे।

वर्तमान मे जल जनित रोगो की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुन: तीन चरणों में डिसइन्फेक्शन किया जाकर प्रयोगशाला से परीक्षण कराकर मानक अनुरूप जल प्रदाय सुनिश्चित करे। समस्त जोन प्रतिदिन अलग-अलग टेल एण्ड प्वाइंट से 10 से 15 जल सेम्पल एकत्रित कर  प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु भेजने कहा । कोई भी जल सेम्पल का परीक्षण संदिग्ध पाये जाने की स्थिति में तत्काल डिसइन्फेक्शन पश्चात जल की शुद्धता सुनिश्चित कर जल प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करे। जोन अंतर्गत जल वितरण पाइप लाईन का लाइनमेन के माध्यम से नियमित रूप से निरीक्षण कराना सुनिश्चित करे, पाइप लाईन मे लिकेज, डैमेज होने पर तत्काल संधारण कार्य कराये तथा सुनिश्चित करे कि किया जा रहा जल प्रदाय मानक अनुरूप है। टंकियों के टेल एण्ड में रेसीड्यूल क्लोरिन की मात्रा मानक के अनुरूप हो, निर्धारित मात्रा से कम पाये जाने की स्थिति में जोनो के माध्यम से जल टंकियों में एवं आवश्यकतानुसार रिक्लोरिनेशन (सोडियम हाइपोक्लोराइड , ब्लीचिंग पावडर) का डोजिंग किया जावें। टेल एण्ड में की गई टेस्टिंग का रिकार्ड मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news