रायपुर

प्रदेश में पौने 6 लाख युवा मतदाता, 82 हजार नए जुड़े
08-Feb-2024 8:35 PM
प्रदेश में पौने 6 लाख युवा मतदाता, 82 हजार नए जुड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 फरवरी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतदाताओं की संख्या में 1,20,092 की वृद्धि हुई है। प्रारंभिक प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 4,94,452 थे, जो अंतिम प्रकाशन में कुल 5,77,184 हो गये है, जोकि कुल मतदाताओं की संख्या का 2.8% है। इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल-82.732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

कंगाले ने बताया कि वोटर लिस्ट में 20-29 आयुवर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47,11,690 है जोकि कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96 प्रतिशत है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 4,14,198 नये मतदाताओं के फार्म-6 के आधार पर नाम जोड़े गये है तथा कुल 3.23,602 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किये गए हैं। इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान (नेट) कुल-90596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

सीईओ कंगाले के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं (80+आयु वर्ग) की संख्या-2,03,326 है।  छत्तीसगढ़ राज्य में सर्विस वोटर्स की कुल संख्या-19,905 दर्ज है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सभी जिलों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जाकर एक फोटोयुक्त हार्ड प्रति एवं एक फोटो रहित साफ्ट कॉपी में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी जाएगी।  अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची इस कार्यालय के वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी आज दिनांक 08/02/2024 को होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है। प्रदेश अंतर्गत मतदाता फोटो परिचय पत्र कुल 99.86 प्रतिशत है। राज्य में संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 (प्रथम चरण), सतत् अद्यतनीकरण एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (द्वितीय चरण) में अब तक कुल 19,32,141 मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक कार्ड) की प्रिटिंग एवं वितरण का कार्य डाक विभाग के माध्यम से कराया जा चुका है। जिसमें फार्म-6 के माध्यम से नये जुड़े नामों एवं फार्म-8 के संशोधन आवेदनों दोनों प्रकार के आवेदन शामिल है ।

कंगाले के अनुसार  मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) में जाकर आप e-EPIC डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद e-EPIC download tab में जाकर e-EPIC डाउनलोड कर सकता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news