धमतरी

महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने पार्षद कर रहे मदद
09-Feb-2024 4:02 PM
महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने पार्षद कर रहे मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 फरवरी।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर पंचायत नगरी के राजा बाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में शिविर लगाया गया है । शिविर के पहले व दूसरे दिन फॉर्म लेने के लिए महिलाओं की भीड़ लग गई। 

महतारी वंदन  योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं का फॉर्म भरने के लिए सहयोग करते वार्ड के पार्षद दिखे। पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा, अश्विनी निषाद, भूपेंद्र साहू, सोहन चतुर्वेदी 4 तारीख से ही अपने वार्ड में महतारी वंदन योजना का फॉर्म वार्ड की महिलाओं को  उपलब्ध कराते नजर  आए और उनसे इस योजना का बढ़-चढक़र लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पार्षद शिविर स्थल में बैठकर विवाह संबंधित दस्तावेज,निवास संबंधित दस्तावेज व अन्य प्रकार की दस्तावेजों की उपलब्धता हितग्राहियों को  करवा रहे हैं।

पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने कहा कि महतारी वंदन योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के प्रति आभार जाताया है।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की माताओं को सशक्त बनाने आर्थिक स्वालंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर  में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने  महतारी वंदन योजना लाने का वादा किया था, जिसे हमारी डबल इंजन की सरकार ने मोदी की एक और गारंटी पूरी करते हुए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन डीपीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में 1000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार महिलाओं को साल में 12000 देने जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह में महिलाएं न आएं। हमारी सरकार फॉर्म बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं।
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11,12, 13, 14 ,15 को मिलाकर दिन बुधवार  तक 410 आवेदन  प्राप्त हो चुके हैं। शिविर स्थल में महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 10 सेअनीता यादव केंद्र क्रमांक 9 से यामिनी नाग केंद्र क्रमांक 8 से ललिता गौर केंद्र क्रमांक 7 से माधुरी  साहू व नगर पंचायत के कर्मचारी हरीश सोम शिविर स्थल पर उपलब्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news