रायपुर

बस्तर के अशासकीय स्कूलों को दिए अनुदान के खर्च की जांच होगी
09-Feb-2024 4:25 PM
बस्तर के अशासकीय  स्कूलों को दिए अनुदान  के खर्च की जांच होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में बस्तर जिले में अशासकीय स्कूलों को दिए अनुदान से हुए खर्च की जांच कराने की घोषणा की । 
प्रश्न काल में भाजपा विधायक किरण देव सिंह ने यह मामला उठाया था। उन्होंने जनवरी21- जनवरी 24 तक बस्तर संभाग के अशासकीय स्कूलों को शासन से दी गई अनुदान राशि के खर्च का ब्यौरा मांगा था। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे संभाग में कुल 467 अशासकीय स्कूलों को 1.45,8255 करोड़ रूपए विभिन्न मदों से दिए गए । किरण ने कहा कि विभाग ने जानकारी दी गई है। लेकिन राशि के खर्च का सत्यापन नहीं कराया गया। 195 अशासकीय स्कूलों का उल्लेख किया गया है, लेकिन जानकारी 104 की दी गई है और कार्यों का भी उल्लेख नहीं है । 

मंत्री बृजमोहन ने बताया कि बस्तर की 40 शालाओं को 21-22 में 259 लाख, 22-23 में दिए गए 518 लाख में से 508 लाख और 23-24 जनवरी तक दिए गए 361 लाख पूरा खर्च कर दिया गया । यह खर्च गणवेश, आकस्मिक व्यय,फर्नीचर खरीदी,मरम्मत, कंप्यूटर खरीदी में किया गया। किरण ने खर्च को लेकर सत्यापन कराए जाने की मांग की तो मंत्री ने कहा कि शिकायत नहीं मिली है। आप दे दें तो जांच करा लेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news