रायपुर

लो कॉस्ट कैरियर अब हैवी कॉस्ट की ओर, सीट चार्ज दोगुना किया
09-Feb-2024 4:26 PM
लो कॉस्ट कैरियर अब हैवी कॉस्ट  की ओर, सीट चार्ज दोगुना किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
लो कॉस्ट कैरियर का तमगा ओढ़े निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों से अतिरिक्त भाड़ा वसूली शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार टिकिट के लिए  हजारों रूपए के अलावा प्रति सीट दोगुना चार्ज देना होगा । यह सीट चार्ज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही सेक्टर में देना होगा। इंडिगो यह चार्ज अभी भी ले रहा है लेकिन कुछ कम था। कल से इसे दोगुना कर दिया गया है । यानी 350 की जगह 700, 700 के 1400 रूपए लिए जाएंगे। एयरलाइंस ने प्लेन की पहली पंक्ति की सीट  के लिए  पूर्व में / वर्तमान में 750/ 1400  600/1050 एमरजेंसीं सीट जिसमें थोड़ा ज़्यादा जगह मिलती है।

200/280 2-3 लाइन फ्री/245 बीच वाली सीट पहले नि:शुल्क होती थी। 175/245 4-15 लाइन तक175/280 16-20 लाइन । फ्री/ 280 21-28 लाइन 28 वीं लाइन की सीटें पूर्व में फ्री थी, किंतु अब 105 रुपये देने होंगे। यानी अब पूरे जहाज़ में कोई भी सीट फ्री में नहीं मिलेगी। केवल इंडिगो एयरलाइंस ने  यह शुल्क बढ़ाया है।

प्रथम पंक्ति की मांग भी ज़्यादा रहती है, इसीलिए यह बढ़ोतरी की गई है। यह पूर्वानुसार टिकिट में जुड़ा होगा। इस वृद्धि को लेकर यात्रियों और ट्रैवल एजेंट्स ने नाराजगी जताई है। हैदराबाद मूल के यात्री के.आनंद कुमार ने एविएशन फ्यूल की नियंत्रित कीमतों के बावजूद की जा रही वसूली है। इससे यात्रियों पर खर्च का दबाव बढ़ेगा।

कंपनी पहले ही   लंच,ब्रेकफास्ट,डिनर पानी आदि पर अधिक कीमत वसूल रही है। सरकार, डीजीसीए को इस पर नजर रखनी चाहिए। वैसे ही सुविधा और आन टाइम फ्लाइंग न होने से कंपनी का बैडनेम होने लगा है। के फारूक़ी का कहना है कि यात्री दूसरे एयरलाइंस और ट्रेनों की ओर रूख करेंगे। 

व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास का कहना है कि इससे यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा। कंपनी को पुनर्विचार करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news