रायपुर

खुटेरी जलाशय में 3 छात्रों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
09-Feb-2024 4:28 PM
खुटेरी जलाशय में 3 छात्रों की डूबने  से मौत, दो के शव बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
नवा रायपुर के खुटेरी जलाशय  में 3 स्टूडेंट के डूबने ले मौत हो गई। यह घटना गुरूवार दोपहर की है। 3:30 बजे मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया  ।

तीनों लडक़े कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेम के स्टूडेंट थे । जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे ,रेस्क्यू के दौरान दो लडक़ों का शव बरामद हो चुका है, आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद हो चुका है ,तीसरा आदित्य झा का शव नहीं मिला है।  रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद किया  है। जो कल सुबह फिर शुरू हेगा। तीनों मुज्जफरपुर, मोतीहारी, भागलपुर  बिहार के मूल  निवासी थे। थाना मंदिर हसौद  पुलिस में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी के जरिए मृतकों को परिजनों को सूचित कर दिया गया । 

आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता -क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्जफ़ऱ बिहार, सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल  21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार, आदित्य कुमार झा पिता अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news