रायपुर

आदेश के बाद रिंग रोड पर हेलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग शुरू
09-Feb-2024 4:29 PM
आदेश के बाद रिंग रोड पर हेलमेट, सीट बेल्ट चेकिंग शुरू

 आम लोग भी बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट चलने वालों की शिकायत व्हाट्सप के माध्यम से कर सकेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
राजधानी में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए इनकी रोकथाम को लिए  यातायात पुलिस ने रिंग रोड. 1- 2 पर हेलमेट, सीट बेल्ट जांच अभियान चलाया।  रिंग रोड नं-01 सेरीखेड़ी से तेलीबांधा  तिराहा एवं तेलीबांधा  तिराहा से टाटीबंध चौक तक इसी प्रकार रिंग रोड नं. 02 में टाटीबंध चौक से भनपुरी चौक तक बिना हेलमेट बाइक एवं बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया चालकों की जांच की।  यातायात पुलिस  के अधिकारी/कर्मचारी रिंग रोड नम्बर 01 व 02 में जगह जगह चेकिंग पाइंट लगाकर ऐसे उल्लंघनकर्ताओं के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस विशेष अभियान के दौरान आम लोग भी यातायात पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 9479191234 पर बिना हेलमेट या सीटबेल्ट के  वाहन चालकों का फोटो खींचकर व्हाट्सप कर सकते है, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम उजागर नहीं किया जाएगा। ऐसी शिकायत में फोटो के साथ गाड़ी का नंबर, स्थान का नाम व समय का उल्लेख आवश्यक होगा।

बता दे कि सडक़ दुर्घटनाओं के प्रकरणों में मरने वालों की संख्या सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालकों की है जिसका प्रमुख कारण हेलमेट नही पहनने के कारण सर में गंभीर चोट है। वाहन चालकों से अपील है, कृपया नियमों का पालन कर वाहन चलाएं, सुरक्षा उपायों का उपयोग करें, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन न चलाए, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news