रायपुर

अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला बजट-डॉ. शुक्ला
09-Feb-2024 7:06 PM
अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला बजट-डॉ. शुक्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। आयुर्वेदिक कॉलेज के एसोसिएट प्रोफसर डॉ. संजय शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को प्रदेश के विष्णुदेव सरकार का नया बजट पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला बजट है। इस बजट में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के समावेशी विकास को पहली प्राथमिकता दी गई है। यह बजट स्वस्थ छत्तीसगढ़ और समृद्ध छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल करने वाला बजट है।

बजट में शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूती के लिए 1500 करोड़ का बजट आबंटन किया गया है जो संभावनाओं भरा है। प्रदेश में पहले बार एलोपैथिक के साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को स्वास्थ्य सेवाओं के मुख्यधारा में शामिल करने के उद्देश्य से 6 आयुर्वेद औषधालय औषधालय 1 आयुष पॉलीक्लिनिक की स्थापना की घोषणा की गई है जो सरकार के आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को इंगित करता है।

  इसके अलावा बजट में रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेकाहारा और बिलासपुर के मेडिकल कॉलेज सिम्स के उन्नयन और नवीन भवन के निर्माण के लिए 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट आबंटन किया गया जो इन कालेजों के शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देंगे जिसका लाभ राज्य के नागरिकों को मिलेगा। इसके अलावा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य, नशामुक्ति, फिजियोथेरेपी और योग की व्यवस्था के लिए प्रावधानित बजट आज के समय की मांग है।

बजट में युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उद्यम क्रांति योजना की घोषणा की गई है जो बेरोजगार युवाओं के लिए आशाजनक है। बजट में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और आदिवासी बोली गोंडी के संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्साहजनक प्रयास किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news