रायपुर

बिलासपुर में राज्य कैंसर संस्थान के भवन निर्माण अगले साल पूरा होगा
09-Feb-2024 7:07 PM
 बिलासपुर में राज्य कैंसर संस्थान के भवन निर्माण अगले साल पूरा होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बिलासपुर में राज्य कैंसर संस्थान या भवन निर्माण को जनवरी -25 तक पूर्ण करा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी भवन का 30त्न कार्य हुआ है। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने बताया कि इसकी लागत में से 60 फीसदी केंद्रांश, 40 फीसदी राज्यांश है। इसे शुरू करने की समय सीमा बताना संभव नहीं है लेकिन परियोजना पूर्णता की अवधि जनवरी -25 तय है।

धर्मजीत सिंह ने जानना चाहा कि इस संस्थान के लिए उपकरण खरीदी शुरू हो गई है, नहीं हुई तो कब करेंगे? मंत्री ने बताया कि उपकरण खरीदी की प्रक्रिया सीजीएमएससी ने की है। उपकरण विदेशों से आने हैं। सिंह ने कहा कि एक तरफ भवन बनता रहे और उपकरण खरीदी भी करें ताकि भवन बनते ही उन्हें स्थापित किया जा सके। शुक्ला ने मनेंद्रगढ़ में भी कैंसर टरसरी केंद्र खोलने की मांग की। जायसवाल ने कहा कि 2018 में  यह केंद्र प्रस्तावित किया गया था। पांच वर्ष में इसके लिए भी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news