रायपुर

समग्र विकास की अवधारणा, नए करारोपण या कर वृद्धि से मुक्त बजट- डॉ. गुप्ता
09-Feb-2024 7:09 PM
समग्र विकास की अवधारणा, नए करारोपण या कर वृद्धि से मुक्त बजट- डॉ. गुप्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रस्तुत बजट में राज्य की कानून व नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, शिक्षा के समग्र विकास, चिकित्सा सुविधा, पर्यटन प्रोत्साहन जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

सीमित संसाधन के बावजूद व्यापक विकास और संसाधनों को महत्व दिया जाना बजट की व्यापक सोच को रेखांकित करता है।

राज्य के हर जिले और विकास खण्ड की प्राथमिक आवश्कता की ध्यान में रखते हुए बजट में प्रावधान किया गया है। मुफ्त की अवधारणा को विलोपित किया गया है। हर कामकाजी लोगों व वृद्धजनों के कल्याण के लिए भी प्रावधान किया गया है । राज्य में उद्योग विकास और प्रोत्सान के लिए प्रावधान किया गया है। वन खलिहान से उद्योग तक की विकास योजना भी प्रस्तुत किया गया।

बजट में उद्योग, व्यापार और अधोसंरचना की ऐसी योजना या प्रावधान किया गया है जिससे रोजागार का सृजन और विस्तार होगा। बजट प्रस्तुत करने के पहले सरकार की सोच और आधुनिकीकरण की अवधारणा किसी एक विभाग या शहर तक सीमित न हो कर राज्य के हर कोने तक पहुंचाया जा रहा है ये घोषणा समग्र विकास की अवधारणा को प्रोत्साहित किया गया है। जिससे सेवा क्षेत्र का योगदान बढ़ते हुए दिखता है।

बजट प्रस्तुतिकरण की विचारधारा से बजट प्रावधान शतप्रतिशत मेल खाती है। किसान, तेंदूपत्ता संग्रह कर्ता से लेकर भूमि पंजीयन तक सभी कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए कंप्यूटरीकरण लागू किया जाना है। राजस्व प्राप्ति में 22फीसदी की वृद्धि के साथ बजट में भी 22त्न की वृद्धि समानांतर वृद्धि दर को दर्शाता है। एक आदर्श बजट है जो आम चुनाव के परिणाम को प्राभावित करने वाला नहीं है फिर भी विकास की योजना जन आकांक्षाओं के अनुरूप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news