धमतरी

गोरेगांव स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
11-Feb-2024 2:28 PM
गोरेगांव स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

नगरी, 11 फरवरी। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला - गोरेगांव में शनिवार को 1-19 साल के 33 छात्र-छात्राओं को कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। छूटे हुए बच्चों को 15 फरवरी को माप अप दिवस पर खिलाया जाएगा। 

कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने बताया कि बच्चों में खून की कमी एनीमिया होने पर कुपोषण, भूख न लगना ,बेचैनी, पेट में दर्द उल्टी और दस्त, वजन में कमी आना व सीधे फायदे खून की कमी में सुधार बेहतर पोषण, सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद ,भविष्य में कार्य क्षमता में बढ़ोतरी, वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी बच्चे नाखून साफ और छोटे रखें। आसपास सफाई रखें, हमेशा साफ पानी पिए, खाने को ढक कर रखें। जूते-चप्पल पहने, साफ पानी से फल व  सब्जियां धोए, अपने हाथ साबुन से धोएं, विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, खुले में शौच न करें हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें। अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी और स्कूल पर अवश्य लाएं और कृमि नियंत्रण की दवाई निशुल्क खिलाएं।

उक्त अवसर पर केपी साहू प्र पा, शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, चंद्रप्रभा साहू, गीतांजलि मेश्राम, शाला नायक दिवाकर साहू व छात्रा प्रतिनिधि तनुजा नेताम का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news