धमतरी

विधायक का क्षेत्रीय प्रवास
11-Feb-2024 4:24 PM
विधायक का क्षेत्रीय प्रवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 फरवरी।
कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर इन दिनों अपने निर्वाचन क्षेत्र का धूआंधार दौरा कर रहे हैं। सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा वे अपने मतदाताओं के घर जाकर उनके सुख दूख में सहभागी बन रहें हैं। उनमें आए इस बदलाव से विपक्ष परेशान और समर्थक हैरान हुए जा रहे हैं। 

10 फरवरी को एक दिन में दस गांवों का दौरा करने वाले पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने कुरुद, भखारा कालेज के स्नेह सम्मेलन में शिरकत कर युवा वर्ग को अपनी वाणी से प्रभावित किया। ग्राम भुसरेंगा,राखी, भाठागांव, मरौद, अछोटी में आयोजित मानस सम्मेलन मंच से छत्तीसगढ़ के भांचा राम, राम वन गमन, वनवासकाल से लेकर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक रामायण के विभिन्न अध्यायों की ऐसी व्याख्या सुनाई की दूर दराज से रामायण बांचने आई मंडलियां हतप्रभ रह गई। अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम कोडापार में विधायक श्री चन्द्राकर ने गांव चलो घर चलो अभियान में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। 

गांव,गली नुक्कड़, दुकान और घर में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए राष्ट्र हित में तीसरी बार पूर्ण बहुमत वाली मोदी सरकार बनाने के लिए कमर कसकर तैयार रहने की जरूरत बताई। विधानसभा चुनाव के बाद श्री चन्द्राकर लगातार क्षेत्र का सघन दौरा कर कार्यकर्ताओं की उस नाराजगी को दूर कर रहे हैं, जिसमें सरकार बनने के बावजूद कुरूद को मंत्रित्व सुख से वंचित कर दिया गया था। विधायक के क्षेत्रिय प्रवास में गौकरण साहू, भूपेन्द्र चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मालकराम साहू, लोकेश साहू, त्रिलोचन साहू, हरिशंकर, रामलाल, जीवन साहू आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news