धमतरी

युकां की बैठक में आमचुनाव के लिए बनी रणनीति
12-Feb-2024 2:33 PM
युकां की बैठक में आमचुनाव  के लिए बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 फरवरी।
विधानसभा चुनाव में शिकस्त का कड़वा घूंट पी चुके कांग्रेसी अब लोकसभा में न्याय यात्रा के सहारे जीत का परचम लहराने का इरादा लिए चुनावी रणनीति बनाने में लगे हैं। इसी संबंध में युकां ने बैठक कर आगामी चुनाव में अपना शतप्रतिशत देने का संकल्प लिया।

शनिवार को कांग्रेस भवन कुरुद में जिला युवा कांग्रेस धमतरी एवं कूरुद विधानसभा कार्यकरणी की बैठक हुई। जिसमें महासमुंद लोकसभा प्रभारी प्रियंका पटेल, समन्वयक विधि नामदेव, जिला प्रभारी आशीष द्विवेदी ने लोकसभा की तैयारी और बेरोजगारी,महंगाई, नारीशक्ति की भागीदारी जैसे मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। 

उन्होंने युवा कांग्रेस के अभियान रोजगार दो न्याय दो पर विशेष बल देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस ही पार्टी की रीढ़ है। इसलिए आगामी चुनाव के लिए हर युवा कार्यकर्ता को पूरी तरह से तैयार रहना है। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, एवं आभार प्रदर्शन कुरुद विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने किया।  बैठक में उदित साहू, हितेश गंगवीर, कृष्णा मरकाम, तारिकरजा कादरी, कुलेश्वर देवांगन, महिम शुक्ला, तोमेश साहू, विसु देवांगन, वताँजालि गोस्वामी, डुमेश साहू, उत्तम, राजू साहू, सचिन सोनवानी, इंद्रजीत सिंह, योगेश, पुखराज साहू आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news