रायपुर

महामाया मंदिर में हुआ अरणीमंथन, गूंजा स्वाहा-स्वाहा
12-Feb-2024 7:25 PM
महामाया मंदिर में हुआ अरणीमंथन, गूंजा स्वाहा-स्वाहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। अरणीमंथन से प्रगति अग्नि के हवन कुंड में स्वाहा स्वाहा गूंज मन हो रहा है यज्ञ ने वर्षा कर इंद्रदेव प्रसन्नता प्रगति की एवरेज विज्ञप्ति रायपुर पुरानी बस्ती स्थित श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में जारी श्री दिव्या रुद्र महायज्ञ के तृतीय दिवस रानी मंथन से प्रकट अग्नि में हवन कुंड में हवन मंत्र उपचार से किया जा रहा है पूरे क्षेत्र में स्वाहा स्वाहा की ढाणी बन जाए मन हो रही है मंदिर समिति के सचिव व्यास नारायण तिवारी एवं निवासी विजय कुमार झा ने बताया है कि प्राकृतिक विधि से रोड मंथन कर अग्नि प्रकट हुआ यज्ञ स्थल पर इस दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं भाव विभोर हो गए तथा जय जयकार किया गया आज न्यास समिति व छत्तीसगढ़ की जनता के प्रतिनिधि स्वरूप आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद तिवारी थान खमरिया वाले के सानिध्य में अनेक ब्राह्मण द्वारा मंत्र उपचार के साथ हवन कुंड में मंदिर व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद पाठक ग्राम व्यवस्थापक महेंद्र पांडे निवासी सत्यनारायण अग्रवाल ने यज्ञ में हवन किया मंदिर के आचार्य लाल जी त्रिपाठी द्वारा मंदिर के पुजारी श्रीकांत पांडे एवं श्री मनोज शुक्ला के साथ यज्ञ की गति को प्रदान किया यज्ञ आचार्य श्री तिवारी ने संध्या संतान की कामना करने वालों को खीर का विशेष प्रसाद मंदिर प्रांगण में वितरित किया जिसे मंदिर में ही ग्रहण किया जाना था जनकल्याण आपसे जारी इस यज्ञ में हवन से वायुमंडल में शुद्धता तथा यज्ञ में इंद्रदेव की प्रसन्नता के कारण रात्रि वर्षा होने से पृथ्वी ही शांति आप शांति प्रमाणित हुआ तथा देवी देवता प्रसन्न हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा ललित तिवारी शेखर दुबे कृपाराम यादव कुंज लाल यादव सूरज भूटान उपेंद्र शुक्ला कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा दिलीप अग्रवाल आदि के मार्गदर्शन में संपूर्ण यज्ञ की व्यवस्था की जा रही है श्रीजा ने धर्म प्रिया श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस यज्ञ में भाग लेकर पुण्य फल प्राप्त करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news