रायपुर

माँ संतोषी मंदिर का द्वितीय वार्षिक उत्सव
12-Feb-2024 8:56 PM
माँ संतोषी मंदिर का द्वितीय वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 12 फरवरी। रविवार को महामाया मंदिर प्रांगण में माँ संतोषी मंदिर का द्वितीय वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ भक्ति भाव से मनाई गई।

इस अवसर पर मंदिर की आकर्षक साज सज्जा के साथ हवन पूजन पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। द्वितीय वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल के बाल कलाकारों ने भक्ति मय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।

माँ संतोषी माता की द्वितीय वार्षिक उत्सव रविवार को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया गया। दो वर्ष पूर्व नगर के समाज सेवी व कम्बल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध अशोक अग्रवाल द्वारा महामाया मंदिर परिसर में माँ संतोषी माता के मंदिर की स्थापना की गई थी। रविवार को माँ संतोषी माता के मंदिर की 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंदिर प्रांगण में संतोषी माता की द्वितीय वार्षिक उत्सव मनाई गई।

इस अवसर पर पर माँ संतोषी माता की मंदिर को भव्य एवं आकर्षक रूप से सजाया गया था।

संतोषी माता के द्वितीय वार्षिक उत्सव पर 6 फरवरी से अखंड हरे रामा हरे कृष्णा का कीर्तन किया जा रहा है जो आज समाप्त हो गई।

माँ संतोषी माता के मंदिर में हरे रामा हरे कृष्णा पाठ के समाप्ति के बाद हवन पूजन कार्यक्रम पश्चात विशाल भंडारा किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किये। इस अवसर पर स्कूल के बाल कलाकार द्वारा भक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की। बाल कलाकरों द्वारा भक्ति मय सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र रहा जिसे देखने के लिए भारी भीड़ रही।

कार्यक्रम पश्चात सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिए स्कूली कलाकारों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन राशि के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए सभी स्कूली कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार डीएवी स्कूल को  5100 नगद, द्वितीय पुरस्कार ज्ञान सागर स्कूल को 3100 नगद एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रेरणा पब्लिक स्कूल को 2100 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया एवं शेष सभी प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 नगद दिया गया।

इस अवसर पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा समाजसेवी अशोक अग्रवाल आकाश अग्रवाल सहित उनके पूरा परिवार नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह प्रदीप जायसवाल अनिल गुप्ता राधेश्याम अग्रवाल मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा जे पी त्रिपाठी सहित भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news