रायगढ़

भटककर रायगढ़ पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा
13-Feb-2024 2:34 PM
भटककर रायगढ़ पहुंचे बालक को परिजनों को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी।
खेल-खेल में सरसींवा से भटककर रायगढ़ पहुंच गए बालक को पुलिस ने परिजनों की सूचना पर बरामद करके सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल सरसींवा, जिला बलौदाबाजार में रहने वाला 09 साल का यांशु अपने घरवालों को दादी के पास रायगढ़ में रहूंगा कह कर अकेले ही रायगढ़ के लिए निकल गया। यांशु के माता पिता को यह आभास नहीं था कि सचमुच में यांशु रायगढ़ चला जावेगा। शाम तक यांशु बस्ती में नहीं दिखने पर उसके माता-पिता यांशु को गांव, बस्ती में खोजबीन किये, नहीं पता चलने पर आज सुबह थाना सरसींवा में जाकर पता बालक के लापता होने की सूचना दिये। 

थाना प्रभारी सरसींवा द्वारा अपने स्टाफ को गुम बालक की पतासाजी में लगाकर थाना प्रभारी जूटमिल को सूचना दिया गया। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा सारंगढ़, सरसींवा की ओर से आने वाली बसों पर निगाह रखने अपने स्टाफ को निर्देशित किया गया। सुबह गुम बालक यांशु ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास जूटमिल पुलिस को मिला। थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा थाना सरसींवा और बालक के परिजनों को बालक के सकुशल मिल जाने की सूचना दिया गया। बालक के परिजनों के थाना आने पर उनके सुपुर्द बालक यांशु को किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news