रायगढ़

2 फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार
13-Feb-2024 4:55 PM
2 फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी।
सोमवार को पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा पशूक्रूरता मामले के 02 फरार आरोपी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी दोनों निवासी लोहरदगा (झारखंड) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर को चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा लाल रंग के आईचर वाहन में कृषक मवेशियों को बेरहमी पूर्वक ठूंस-ठूंस कर बगैर दाना पानी क्रूरता पूर्वक झारखंड बूचडख़ाने ले जा रहे पशु तस्करों के वाहन को ससकोबा जंगल में पकड़ा गया था। 

तस्कर पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी वाहन छोडक़र भाग गये थे। रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा आईचर वाहन में रखे 21 कृषक मवेशियों को मुक्त कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था किया गया। चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन द्वारा आईचर वाहन जब्त कर वाहन के चालक और मालिक के विरूद्ध चौकी रैरुमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में लिया गया है।

विवेचना दरम्यान घटना दिनांक को ग्राम हैंजला लोहरदगा (झारखंड) निवासी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी द्वारा मवेशी तस्करी की जानकारी मिली। चौकी प्रभारी द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था। मुखबीर सूचना पर दोनों आरोपियों को बाकारूमा बेरियर के पास रैरुमाखुर्द पुलिस टीम ने पकड़ा। रैरुमाखुर्द पुलिस  द्वारा आरोपी मोहम्मद अंसारी (28), अल्ताफ अंसारी (32) को पशूक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news