रायगढ़

यातायात पुलिस ने किया सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक
14-Feb-2024 2:28 PM
यातायात पुलिस ने किया सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 14 फरवरी।
एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में कलयातायात पुलिसकर्मियों द्वारा ग्राम बड़े भंडार स्थित अडानी कोल एण्ड पावर कंपनी जाकर कंपनी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर पटेल एवं प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान ने उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और यातायात के महत्वपूर्ण संकेत बताये गये।

कार्यक्रम में उपस्थित कंपनी कर्मियों एवं वाहन चालकों को बताया गया कि सडक़ हादसों के मुख्य कारण- तेज गति से गाड़ी चलाना, हेलमेट ना पहनना या सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करना, नशे में गाड़ी चलाना, वाहन चलाते समय या सडक़ पार करते समय मोबाइल फोन या ईयर फोन का उपयोग करना, गलत दिशा में वाहन चलाना और सबसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की अनदेखी है कुछ बेसिक नियमों के पालन से सडक़ दुर्घटना से बचा जा सकता है।  

निर्धारित गतिसीमा में वाहन चलाने, नशे के हालात में वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दें, दुपहिया वाहन बिना हेलमेट व फोर व्हीलर वाहन में बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाए और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें  तथा वाहन के सारे दस्तावेज अपडेट कर वाहन में रखने कहा गया। हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने वाहन चालकों को यातायात नियमों पर होने वाले भारी जुर्माना और ट्रैफिक सिग्नल की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार, सैनिक विजय दास महंत उपस्थित थे।

विदित हो कि पिछले एक माह से जिले में यातायात जागरूकता हेतु सडक़ सुरक्षा मनाया जा रहा है जिसका आज समापन कार्यक्रम स्थानीय पुलिस सामुदायिक भवन पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ में किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news