रायगढ़

पुलिस कर्मियों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार, पूर्व विधायक नायक को नोटिस
14-Feb-2024 4:26 PM
पुलिस कर्मियों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार, पूर्व विधायक नायक को नोटिस

तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 फरवरी।
रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक को वीआईपी ड्यूटी में तैनान पुलिस कर्मियों से अमर्यादित और अभद्र व्यवहार  करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल 8 फरवरी को रायगढ़ जिले के रेंगालपाली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सभा आयोजित थी। इसी  दौरान सभा स्थल में एंट्री को लेकर पूर्व विधायक प्रकाश नायक की वहां वीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों से बहसबाजी हुई, इतना ही नहीं वे जमीन पर बैठकर उन्होंने विरोध भी जताया। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था, इसी बीच इस घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।

इधर इस वीडियो के वायरल होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और नोटिस में कहा गया है कि आपके इस कृत्य से कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है, जो पार्टी अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको नोटिस जारी किया जा रहा है जिसका तीन दिनों में स्पष्टीकरण प्रेषित करें।

गौरतलब रहे कि कांगे्रस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के गत 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश के दौरान रेंगालपाली में आयोजित कार्यक्रम के लिये पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी वहां पहुंचे थे और इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों से बहसबाजी की बात सामने आई थी। वायरल वीडियो का सूक्ष्मता से अवलोकन करें तो यह साफ नजर आता है कि पुलिस कर्मी उन्हें अंदर लेना चाहते थे मगर प्रकाश नायक ने सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जा रहे कांगे्रस नेत्रियों को भी भीतर जाने की अनुमति देने की बात को लेकर सुरक्षा कर्मियों से बहस की थी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news