रायगढ़

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन, स्पर्धाओं में विजयी बच्चे पुरस्कृत
16-Feb-2024 2:42 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन, स्पर्धाओं में विजयी बच्चे पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा 15 जनवरी से जिले में मनाये जा रहे सडक़ सुरक्षा माह का समापन गुरुवार को स्थानीय पुलिस सामुदायिक भवन में प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों और मीडिया के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

समापन कार्यक्रम में मंचस्त अतिथि जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा मौजूद थे।

जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त ने बताया कि लगातार बढ़ते सडक़ दुर्घटना के आंकड़े भयावक हैं लोगों को अपनी जान का महत्व समझाना और यातायात के नियमो का पालन करना होगा। यातायात के नियमो का पालन से दुर्घटना कमी आएगी। एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने नशे में वाहन चलाना और थकान के दौरान वाहन चलाने को सडक़ दुर्घटना का एक बड़ा कारण बताते हुए नशे और थकान की अवस्था में वाहन चलाने से बचना बताए। आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अभी से यातायात नियमों का पालन करना आदत में शुमार करने की आवश्यकता बताया।

ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा बताए कि सडक़ सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट रैली, मोटरसाइकिल के हेडलाइट में काली पट्टी लगाना स्कूली कालेज के बच्चों को यातायात संबंधित जानकारी देना, हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालको को फूल भेंट करना, स्कूली बच्चों के साथ हर दिन नया आयोजन रहा जैसे कि स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देना यातायात पर रंगोली, पेंटिग, स्लोगन प्रतियोता का आयोजन किया गया। इसके अलवा भारी वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य  परीक्षण कराया गया। जगह-जगह नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डेनियल सर द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जगरूकता माह में सहयोगी रहे सभी फॉर्म को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह  भेंट किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news