सारंगढ़-बिलाईगढ़

स्वास्थ्य जागरूकता एवं कानूनी साक्षरता शिविर
16-Feb-2024 6:39 PM
स्वास्थ्य जागरूकता एवं कानूनी साक्षरता शिविर

सारंगढ़-भटगांव, 16 फरवरी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विकास खंड बिलाईगढ़ के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खम्हरिया में जिले एवं विकासखंड के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के प्रांरभ में प्रभारी प्राचार्य एस एल पटेल ने सेमिनार में उपस्थित जिला,विकास खंड तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों एवं कर्मिकों का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया।

जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एफआर निराला ने स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में  विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि भोज्य पदार्थ में आयरन की कमी से शरीर स्वस्थ नहीं रहता है। सर्वे में 61 प्रतिशत बालिकाओं में एवं 31 प्रतिशत बालकों में इस प्रकार औसत 46 प्रतिशत विद्यार्थियों में खून की कमी पाई गई है। हमें अपनी दिनचर्या ठीक करनी होगी दूध का सेवन करना होगा तथा तीन पेड़ पपीता, मूंनगा तथा केला अवश्य लगानी चाहिए। महिलाओं को होने वाले मासिक के बारे में विशेष जानकारी देते हुए स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news