दुर्ग

भाजपा ने सौंपा कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन
17-Feb-2024 2:23 PM
भाजपा ने सौंपा कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 फरवरी ।
भारतीय जनता पार्टी, कैम्प मंडल, सुपेला मंडल, वैशाली नगर मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंप कर उनसे चर्चा  की गई । इसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला जी से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की संवेदनशील स्थानों पर हो रहे अवैध गतिविधियों की जानकारी देकर उनसे कार्रवाई की अपेक्षा की गई। 

कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी को सौंपे गए ज्ञापन मे उनसे मांग की गई कि कैम्प एक बीएसपी स्कूल बंद हो जाने के कारण खंडहर में परिवर्तित होता जा रहा है। इसलिए इसमें आत्मानन्द विधालय अथवा कन्या विधालय प्रारंभ किया जाए। नजुल भुमि पर वर्षों से काबिज नागरिकों को पट्टा प्रदान किया जाए ताकि वे भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा सकें। आयुष्मान कार्ड में गंभीर बीमारियों का भी इलाज किया जाए। राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया को और अधिक गति प्रदान किया जाए। कैम्प दो स्थित मोदी उधान में पौधों को पानी प्रदान करने हेतु एक नल कनेक्शन दिया जाए। कैम्प दो बाल मंदिर को भु माफिया और जमीन के दलालों से संरक्षित करने हेतु यहाँ पर कार्यरत दोनों शिक्षिकाओं को यथावत रहते हुए इसका अधिग्रहण कर इसमें छत्तीसगढ़ का प्रथम प्री प्रायमरी विधालय प्रारंभ किया जाए अथवा इसका अर्थ शासकीयकरण किया जाए। बाल मंदिर के बच्चों को भी पौष्टिक आहार प्रदान किया जाए। बाल मंदिर के बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। भिलाई के बाजारों में व्यापारियों द्वारा सडक़ पर कचरा फेकने पर पुर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रतिनिधिमण्डल में जिला उपाध्यक्ष अमर सोनकर, कैम्प मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता,  रुप राम साहु,  विजय शुक्ला, अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक, नवीन सिंह, धर्मेन्द्र पांडे, कृष्णा द्विवेदी, टुकेन्द्र सिंह, प्रमिला दुबे, रश्मि साव, सरोज सिंह, अनुपमा शुक्ला,सुगंधी सोनी , सीमा निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news