दुर्ग

शासकीय कार्य में बाधा, टीम से गाली गलौज और दुव्र्यवहार, अपराध दर्ज
17-Feb-2024 2:24 PM
शासकीय कार्य में बाधा, टीम से गाली गलौज और दुव्र्यवहार, अपराध दर्ज

भिलाई नगर, 17 फरवरी। कलेक्टर से शिकायत बाद निर्माणाधीन सीवरेज टैंक का निरीक्षण करने पहुंची निगम के कार्यपालन अभियंता एवं वार्ड उप अभियंता से दुव्र्यवहार व गाली गलौज करने वाले एक स्थानीय निवासी के खिलाफ जामुल पुलिस ने धारा 186, 294 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि कुरूद में ईडब्ल्यूएस 659 विश्व बैंक कॉलोनी निवासी भीष्म कुमार गुप्ता के घर के सामने बन रहे सिवरेज टैंक को किसी अन्य स्थान पर बनाने हेतु कलेक्टर से की गयी शिकायत बाद आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थल निरीक्षण के लिए निगम के कार्यपालन अभियंता वार्ड उप अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे थे, तभी स्थानीय निवासी दिनेश सिंह के द्वारा टीम से दुव्र्यवहार करते हुए अपशब्द का प्रयोग कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। जिसके कारण निरीक्षण कार्य को स्थगित कर टीम वापस लौटने मजबूर हुई। 

उक्त निरीक्षण में महिला अधिकारी के साथ एवं उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षक विनय मेश्राम से दिनेश सिंह का ऐसा कृत्य अनुचित है। विनय की रिपोर्ट पर दिनेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी सूचना दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news