सारंगढ़-बिलाईगढ़

कवि हीरामणी वैष्णव को छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न
18-Feb-2024 8:04 PM
कवि हीरामणी वैष्णव को छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,18 फरवरी।
भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड कोरबा ही नहीं वरन प्रदेश के होनहार युवा कवि हीरामणी वैष्णव इस वर्ष अपनी कला, संस्कृति, साहित्य और संगीत के अनूठे आयोजनों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध श्री साईंनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गज़़लकार व लेखक आशीष राज सिंघानिया के पिता नेताजी आनंद सिंघानिया स्मृति  ‘छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न ’ से अलंकृत किए गए. श्री साईंनाथ फाउंडेशन के बैनर तले होटल ग्रैंड नीलम, रायपुर में आयोजित  ‘रंग संगीत-संस्करण 3 ’ में शिवरीनारायण अंचल के एक छोटे से गांव खपरीडीह निवासी श्री वैष्णव को इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

 इससे पूर्व प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह सम्मान 2020 में दुर्ग के युवा ओजस्वी कवि मयंक शर्मा, 2021 में रायपुर के प्रसिद्ध उपन्यासकार एएसपी अभिषेक सिंह, 2022 में जशपुर की युवा लेखिका अंकिता जैन, 2023 में मुंगेली से ओज के सुप्रसिद्ध कवि देवेंद्र परिहार को दिया जा चुका है।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय अलंग (संभाग आयुक्त, रायपुर) तथा अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार गिरीश पंकज ने की, जबकि अतिविशिष्ट अतिथि की भूमिका में योगेश अग्रवाल (अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम) तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में तीरंदाज न्यूज़ के संस्थापक मयंक चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद नर्मदा प्रसाद मिश्र  ‘नर्म ’ रहे। इस अवसर पर श्री पंकज को भी सरस्वती बुक्स द्वारा सरस्वती साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में प्रोसेस टेक्नीशियन के पद पर तैनात रहते हुए भी अपनी हास्य कविताओं का डंका पूरे देश में बजाने वाले हीरामणी वैष्णव ने विगत एक दो वर्षों में ही प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों के अलावा दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा तारक मेहता के नाम से प्रसिद्ध शैलेष लोढ़ा के संचालन में शेमारू टीवी पर प्रसारित होने वाले सुप्रसिद्ध टीवी शो  ‘वाह भाई वाह ’ में भी प्रस्तुति देने का कीर्तिमान स्थापित कर किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news