सारंगढ़-बिलाईगढ़

महुआ शराब जब्त, फरार आरोपी गिरफ्तार
19-Feb-2024 2:39 PM
महुआ शराब जब्त, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 19 फरवरी। नशे का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब कीमती 10000/- रुपये जब्त किया। 

मुखबिर मोबाईल फोन सूचना मिला कि सबरिया डेरा सलोनीकला का एक व्यक्ति अपने पल्सर मोटर सायकल का चालक रामकिशन गोंड सीट के पीछे में बांधकर प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेचने के लिए सबरिया डेरा सलोनीकला से ग्राम सलीहाघाट, बंदारी होते परिवहन करते भटगांव की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह प्रधान आरक्षक 118 श्रवण बरिहा, 66 एकराम सिदार आरक्षक 254,338,238 एवं गवाहों के समक्ष रेड कार्रवाई कर आरोपी रामकिशन गोंड (29) को मोटर सायकल एवं बोरी को रोड पर गिराकर फरार हो गया, गवाहों के समक्ष मुताबिक तलाशी पंचनामा के मोटर सायकल के सीट के पीछे रस्सी में बंधा बोरी की तलाशी लिया तलाशी में 200 पाउच कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 500-500 भरा कुल 100 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब मिला एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया फरार आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फरार आरोपी के मोबाईल लोकेशन से 15 फरवरी को पतासाजी कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news