सारंगढ़-बिलाईगढ़

रोशनी से जगमगाया बस स्टैंड
19-Feb-2024 2:39 PM
रोशनी से जगमगाया बस स्टैंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 19 फरवरी। भटगांव नगर पंचायत के बस स्टैंड में हाई मास्क बिजली लगने से बस स्टैंड का अंधेरा दूर गया है। अब रात में भी दिन की तरह लगने लगा है। नगर पंचायत परिषद की कार्य कुशलता अब नगर भटगांव में दिखने लगा है, वर्तमान परिषद की अच्छी सोच व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल की सोच सिर्फ नगर विकास को लेकर आगे बढ़ रही है।

श्री चंदेल के आने के बाद नगर में कई बड़े विकास कार्य देखने को मिला है, जैसे 2 करोड़ रूपये की लागत से गौरव पथ निर्माणधीन है, व 50 लाख की सतनाम भवन के साथ 37 लाख की मुक्तिधाम निर्माण प्रगति पर है इसके अलावा भी अड़बंधा तालाब पार का सौंदर्यीकरण 50 लाख की लागत से किया जा रहा है, वर्तमान परिषद की अध्यक्ष  उपाध्यक्ष व पार्षदों की अच्छी सोच के कारण नगर में व्यवसाय को बढ़ावा देने नए-नए व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण किया गया है, और कई व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण जारी है। बस स्टैंड से बस्ती पहुंच मार्ग को चौड़ीकरण कर डामर युक्त नई सडक़ बनाया गया, जिससे अब लोगों को बस स्टैंड से बस्ती मार्ग में आने जाने में सुविधा हो रहा है।

ज्ञात है कि कार्यालय नगर पंचायत अधिकारी द्वारा नगर में बेजा कब्जा करने वालो को लगातार नोटिस जारी किया जा रहा साथ ही बस स्टैंड स्थित व्यापारियों का अतिरिक्त सामान को रोड पर निकालने वाले व्यापारियों को हिदायत के साथ नोटिस दिया जा रहा है, जिससे नगर के बस स्टैंड की ट्राफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। नोटिस की क्रम में अड़बंधा तालाब पार पर अवैध कब्जा किये ठेले वालों को भी 72 घंटों में जगह खाली करने नोटिस दिया गया है।

नगर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारी मूस्तैदी के साथ काम कर रही है रोज सुबह नगर के सभी वार्डो का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को देख रही है। रोज सुबह बस स्टैंड पहुंच कर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित कर सफाई कराया जा रहा है। नगर भटगांव अब विकास की पथ पर चलते नजर आ रही है, वहीं नगर भटगांव में उप रजिस्ट्री कार्यालय खुलने के आदेश से नगरवासी भी खुशी जाहिर कर रही है, जिसके लिए वर्तमान परिषद ने रजिस्ट्री कार्यालय के लिए नया बस स्टैंड को प्रस्तावित कर रजिस्ट्री कार्यालय के लिए जगह भी दे दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news