सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान
22-Feb-2024 1:58 PM
अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 फरवरी।
सारंगढ़ वन मंडल में गोमर्डा अभ्यारण्य कई एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें कई वन्यप्राणी विचरण करते हैं। वहीं इस अभ्यारण्य में वन अमला ने निगरानी पहले से अधिक बढ़ा दी है और करंट से किसी प्रकार का कोई शिकार न हो इसके लिए लगातार जंगल गश्त करते हुए अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मैदानी अमला की क्षमता निर्माण सुनिश्चित करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों ने कई तरह की जानकारियां वन कर्मचारियों को दिया।

सारंगढ़ वन मंडलाधिकारी गणेश यूआर की पहल व उनके मार्गदर्शन में गोमर्डा अभ्यारण्य के वनों व वन्यप्राणियों की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। जहां विभागीय कर्मचारियों द्वारा अभ्यारण्य के सभी संवेदनशील क्षेत्रों के सभी बिजली खंबों का सर्वे कर नंबरिंग किया गया। इसके अलावा अवैध हुकिंग न हो सके इसके लिए लगातार वन कर्मचारियों के द्वारा जंगल गश्त भी किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार से शिकार व अवैध हुकिंग न हो सके।

इस तरह विभाग द्वारा करीब तेरह सौ से अधिक बिजली खंभों पर निगरानी रखी जा रही है। अभ्यारण्य क्षेत्र में पहले से अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए गांव में विभागीय अमला द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की जा रही है। साथ ही विद्युत विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए वन मंडलाधिकारी द्वारा खुले विद्युत तार के केबलिंग के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को प्रस्तुत किया गया है और झुके हुए विद्युत तार के संबंध में मिड स्पैन पोल लगाने की भी प्रक्रिया वर्क ऑर्डर जारी कर चालू कर दिया है। जिससे वन्यप्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा सारंगढ़ वन मंडल में सूचना तंत्र को सशक्त किया जा रहा है और किसी प्रकार की वन अपराध संबंधी सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 07768-299221 जारी किया गया है।

मिलेंगे दो डॉग स्क्वाड
अभ्यारण्य क्षेत्र में वन्यप्राणियों की काफी संख्या है और इसे देखते हुए कई बार शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन शिकारियों पर लगाम लगाने विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। ऐसे में डीएफओ गणेश यूआर की पहल पर अब गोमर्डा अभ्यारण्य को दो डॉग स्क्वाड मिलने जा रहा है। जिससे वन व वन्यप्राणी संबंधी अपराधों के निराकरण पर खास मदद मिलेगी। इसके लिए दो परिसर रक्षकों को पंचकुला हरियाणा में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने उन्हें चयनित कर भेजा गया है।

5 से अधिक शिकार प्रकरणों में 25 से ज्यादा आरोपी पकड़ में आ चुके
सारंगढ़ नया जिला गठन के बाद गोमर्डा अभ्यारण्य में करीब पांच से ज्यादा शिकार का मामला सामने आया। जिसमें डीएफओ गणेश यूआर व उनकी टीम ने शिकार के मामले में 25 से ज्यादा आरोपियों को धरदबोच कर जेल दाखिल कराया है। इसके अलावा पिछले दिनों एक बड़ी घटना होने के बाद से अभ्यारण्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक बढ़ा दी गई है और लगातार जंगल गश्त के साथ ही शिकार रोकने निगरानी की जा रही है।

हाथी सुरक्षा हेतु लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी सहारा
पिछले कई माह से गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में लगभग 25 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। ऐसे में उनकी व ग्रामीणों की सुरक्षा विभाग के लिए पहली प्राथमिकता है। यही कारण है कि लगातार विभाग द्वारा हाथियों के दल की मानिटरिंग कर रहा है। इसके लिए पूर्व में डीएफओ द्वारा हाथी मित्र दल का गठन भी किया गया। जिससे करीब दस स्थानीय युवकों को रोजगार भी मिला। वहीं हाथी सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी का भी सहारा लिया जा रहा है। यहां हाथी की ट्रैकिंग ड्रोन कैमरा से भी की जा रही है। साथ ही ओडीके एप के माध्यम से गांव में हाथियों की सूचना मिलने के बाद सभी अलर्ट भी कर दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news