सारंगढ़-बिलाईगढ़

महुआ शराब व लाहन जब्त
25-Feb-2024 7:25 PM
महुआ शराब व लाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा-बिलाईगढ़, 25 फरवरी। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और  उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में सरसींवा के आबकारी टीम ने कच्ची महुआ और महुआ लाहन को जब्त किया।

आबकारी टीम को सूचना मिली कि ग्राम सलोनीकला सबरया डेरा में महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है  तथा आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है। सूचना की  पुष्टि होने पर आबकारी टीम के साथ ग्राम सबरया डेरा में पहुंचे। महानदी के किनारे पानी में 02 सफेद रंग के डिब्बा में, प्रत्येक में 10 -10लीटर एवं 01नीले रंग के डिब्बा में 15 लीटर कुल 35 लीटर कच्ची महुआ शराब को  जब्त किया गया। महुआ लाहन जो की जूट के बोरे के अंदर पालीथीन में भरकर एवं प्लास्टिक की झिल्ली में प्रत्येक में भरी 30-30 किग्रा के 100 कुल मात्रा 3000 किग्रा  को जब्त किया गया।

कच्ची महुआ शराब को कब्जा में लिया गया एवं विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news