सारंगढ़-बिलाईगढ़

हाथियों ने फसलें रौंदी ग्रामीणों में दहशत
26-Feb-2024 4:31 PM
हाथियों ने फसलें रौंदी ग्रामीणों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 फरवरी।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक मात्र वन्य प्राणी अभ्यारण गोमर्डा में कई महिने से स्थाई रूप से 25 से अधिक हाथियों का झूंड सारंगढ़ परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं, जिसकी सतत् निगरानी वन विभाग की हाथी मित्र दल कर रही है, वहीं रविवार को सुबह 5 बजे हाथियों का दल गंधराचुवां में किसान कौशल पटेल, नीलमणी पटेल हेमसागर तुलसी गजानंद दीनानाथ एवं बरातू सिदार के खेत में लगे धान की रवि फसल एवं टमाटर की फसल के साथ बरातू सिदार के रखवाली के लिए बने झोपड़ी को तोडक़र वहां रखे दलहन तिलहन एवं शब्जी के बीजों एवं हस्ती पाईप को पैरों से रौदकर नुकसान नुकसान पहुंचाया है। किसानों की लहलाती फसल बर्बाद हो गई है, साथ ही ग्रामीणों में अचानक हाथियों के फिर से गांव में घूसने से दहशत का माहौल है।

गोमर्डा अभ्यारण में डेरा डाले हाथियों में शावक भी शामिल हैं, जिसकी वजह से हाथियों का यह दल शावकों को सुरक्षा देने के साथ आक्रमक भी हैं।  विभाग इन हाथियों के समूह को गोमर्डा अभ्यारण क्षेत्र से बाहर खदेडऩे में असफल हो रही है जिन पर लगातार निगरानी कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news