सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ उपजेल में बंदियों से मारपीट का आरोप, जांच शुरू
28-Feb-2024 10:46 PM
सारंगढ़ उपजेल में बंदियों से मारपीट का आरोप, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 28 फरवरी। सारंगढ़ उपजेल से एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। यहां के कैदियों का आरोप है कि पैसा नहीं देने की वजह से जेलर उनके साथ मारपीट करते हैं। जिसके कारण उन्हें चोटें आई है। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।

नगर के स्थानीय उपजेल में पदस्थ जेलर संदीप कश्यप पर जेल में निरूद्ध बंदियों से जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है। एक कैदी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाकी का इलाज जेल में चल रहा है।

ज्ञात हो कि रविवार की रात्रि बंदियों में से लगभग 9-10 बंदियों को अपने परिजनों को फोन करके पैसे मंगाने के लिये बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगाया। बर्बरतापूर्वक मारपीट से बंदियों को गंभीर चोट लगी है। एक बंदी का सिर फट गया तथा उसको 3 टांके लगे हैं वहीं एक बंदी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसको नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कलेक्टर ने इस मामले में जांच का आदेश दिया। एसडीएम वासु जैन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीएम ने जांच कर पीडि़तों का बयान लिया। बयान दर्ज करने के बाद मंगलवार को 4 सदस्यीय टीम का गठन किया, जिसमें तहसीलदार, बीएमओ, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों को शामिल करते हुए मंगलवार को दोपहर बाद टीम शामिल अधिकारी उप जेल पहुंच कर जेलर व प्रहरियों का देर शाम तक बयान दर्ज किया है। वहीं बताया जा रहा है कि चारों अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news