सारंगढ़-बिलाईगढ़

बैंक में महिलाएं हो रहीं परेशान
29-Feb-2024 3:13 PM
बैंक में महिलाएं हो रहीं परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़़, 29 फरवरी। महतारी वंदन योजना लागू किये जाने के बाद योजना के पात्र हितग्राहियों को अपने बैंक खाता में आधार कार्ड को लिंक कराने का कार्य हो रहा है।

स्टेट बैंक कृषि शाखा को छोड़ शहर स्थित सभी बैंकों में रात्रि 8 नौ बजे तक महिलाओं के बैंक खातों की केवाईसी हो रही है, जबकि यहां रायगढ़ रोड स्थित स्टेट बैंक की कृषि शाखा में महिलाओं की भीड़, लाईन लगने के लिये सबेरे सात बजे से इकठ्ठी हो जा रही है, किंतु यहां के संबंधित बैंक कर्मी 11 बजे के बाद केवाईसी करने का काम शुरु कर रहे हैं और दोपहर 2 बजते ही केवाईसी करने का काम बंद कर दें रहे, जिसके चलते प्रतिदिन इस बैंक शाखा की सैकड़ों महिला खाताधारी वापस हो रहे हैं।

खाताधारी निधी थवाईत, संतोषी बरेठा, रामलीला पटेल पार्वती जायसवाल, उमीशा राव इत्यादि कई खाताधारियों ने बताया कि स्टेट बैंक कृषि शाखा में केवाईसी कर रहे बैंक कर्मी एकदम धीरे -धीरे काम करते हैं और दोपहर को दो बजते ही केवाईसी कार्य बंद कर देते हैं। यहां लाईन में खड़ी महिलाएं बैरंग वापस घर चल देती है और दूसरे दिन पुन: यहां लाईन लगाने पहुंच जाती हैं।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला स्थित समस्त बैंकों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के बैंक खातों को केवाईसी करने के कार्य को तत्परता से करें। महिला खाताधारियों को कोई परेशानी ना हो, लेकिन यहां उक्त बैंक शाखा जिला कलेक्टर के इस निर्देश को खुलेआम ठेंगा दिखा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news