सारंगढ़-बिलाईगढ़

बंदियों से मारपीट, विधायक ने जेल महानिदेशक को लिखा पत्र, हुई कार्रवाई
02-Mar-2024 9:00 PM
बंदियों से मारपीट, विधायक ने जेल महानिदेशक को लिखा पत्र, हुई कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 मार्च। उपजेल सारंगढ़ में बंदियों से मारपीट अवैध उगाही का मामले में परिजनों ने जेलर एवं प्रहरियों पर निरुद्ध बंदी को जमकर मारपीट की जाने की शिकायत की थी जिस पर उचित कार्रवाई नहीं होने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रही थी।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने जेल महानिदेशक से मोबाइल पर चर्चा किया और कहा कि सारंगढ़ उप जेल में लगातार बर्बरता पूर्वक मारपीट की घटना सामने आई है जिस पर तत्काल कार्रवाई कर निरुद्ध बंदियों को न्याय दिलाये जिस पर जेल महानिदेशक ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी, पुलिस महानिदेशक ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जेलर का ट्रांसफर आज बिलासपुर किया है।

ज्ञात हो कि बरमकेला ब्लाक के बोंदा गांव के दिनेश चौहान पिछले 9 माह से उप जेल में बंद है जिस पर जेलर व जेल प्रहरियों ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की जिससे पीडि़त के शरीर में चोट के निशान और फोड़े बन गए, जिसको अनान-फानन में सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जिनका इलाज जारी है। इस तरह जेलर एवं प्रहरियों द्वारा दर्जन भर बंदियों के साथ मारपीट करने की भी खबर लगातार आ रही है, जिस पर समय रहते उचित जाँच की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news