सारंगढ़-बिलाईगढ़

आम चुनाव तैयारी पर बैठक
03-Mar-2024 3:13 PM
आम चुनाव तैयारी पर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 मार्च।
विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक 29 फरवरी को सारंगढ़ नगर के केसरवानी धर्मशाला में संपन्न हुई । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रिय नेता, पूर्व विधायक रायगढ़, लोक सभा के सहसंयोजक विजय अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विजय अग्रवाल लोक सभा चुनाव की अपनी तैयारी को जमीन पर उतारते हुए भाजपा का बैठक ली। 

इस कड़ी में लोकसभा क्षेत्र के संयोजक विजय अग्रवाल ने कहा, विधानसभा चुनाव में हम पराजित हुए थे, अब सारंगढ़ विधानसभा से हमें 50 हजार से अधिक वोट विजय के रूप में प्राप्त करनी है। हमें छत्तीसगढ़ के 11 के 11 सीट में भाजपा का परचम फहराना है। विजय अग्रवाल ने अब की बार 400 पार के संकल्पों को याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में दोनों विधानसभा में बढ़त दिलाने का आह्वान किया।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर नायक ने कहा कि लोकसभा के इस चुनाव में हमें हर वोट में 370 वोट बढ़ाने हैं, उन्होंने सभी मोर्चा प्रभारी और कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए एकजुट होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोकसभा सीट रायगढ़ जीत रहे हैं, अति उत्साह में हमें इस बात को भूलना नहीं है कि यह हमारा अहंकार हमें ना डुबो दे। इसलिए संयमित होकर हर बूथ में हमें अपने वोट बढ़ाने होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाना है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान कहा कि अभी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। 
सभी क्षेत्रों में लोकसभा  चुनाव कार्यालयों ने काम करना भी प्रारंभ कर दिया है। इस लोकसभा चुनाव तैयारी बैठक में हर बूथ, हर मोर्चे हर वरिष्ठ व कनिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी ताकत से एक जुट होकर लोकसभा रायगढ़ सीट प्रचंड बहुमत जीतने के लिए अभी से कार्य प्रारंभ कर देंवें। अब हमारे पास समय बहुत कम है । केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हुए हमें लोकसभा की तैयारी आज से करनी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news