रायपुर

चुनाव खर्च पर नजर रखने वाली टीम में इस बार ईडी के भी अफसर
07-Mar-2024 6:19 PM
चुनाव खर्च पर नजर रखने वाली टीम में इस बार ईडी के भी अफसर

इनफोर्समेंट एजेंसीज सक्रियता और आपसी समन्वय से कार्य करें : रीना कंगाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 मार्च। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ ) श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आगामी लोकसभा चुनाव में  निर्वाचन व्यय पर नजर रखने राज्य में कार्यरत सभी इनफोर्समेंट एजेंसीज की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने  विधानसभा निर्वाचन के दौरान  किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए ईएसएमएस ( चुनावी जब्ती प्रबंधन सिस्टम) एप और पोर्टल पर काम करने का प्रशिक्षण भी दिया ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को राज्य में प्रलोभनरहित, निष्पक्ष, निर्बाध एवं भयरहित निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियतापूर्वक काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एजेंसीज को आपस में बेहतर तालमेल, संवाद और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर कार्य प्रभावी तरीके से करने निर्देशित किया। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थों, कीमती वस्तुओं और फ्रीबीज़ के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में की गई जब्ती और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन सीईओ को प्रेषित करने के निर्देश दिए।

 उन्होंने सभी एजेंसीज को अपने टोल-फ्री नम्बर एक्टिव करने के साथ ही निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए पर्याप्त अधिकारी कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतर-राज्यीय सीमा पर स्थित परिवहन विभाग के सभी चेक-पोस्ट्स पर कैमरा लगाने निर्देशित किया। उन्होंने इनफोर्समेंट एजेंसीज द्वारा की गई जब्तियों और कार्रवाई की जानकारी एप और पोर्टल पर दर्ज करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पुलिस, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय, आबकारी , परिवहन विभाग, वन , सीजीएसटी, डीआरआई, एनसीबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएफ, भारतीय विमानन प्राधिकरण, राज्य विमानन विभाग, राज्य कर (एसजीएसटी), डाक विभाग, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी के नोडल अधिकारी  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news