रायगढ़

रेत का अवैध परिवहन, 5 ट्रैक्टर जब्त
09-Mar-2024 4:57 PM
रेत का अवैध परिवहन, 5 ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 मार्च।
जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए प्रशासन एवं पुलिस की टीम पैनी नजर रखे हुए है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर थाना खरसिया में कार्यरत प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना खरसिया, चौकी खरसिया और चौकी जोबी के पुलिस स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन की सूचना पर कई स्थानों पर दबिश देकर रेत परिवहन की जांच की गई। 

इस दौरान रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर पुलिस टीम एनएच 49 पलगड़ा के पास नाकेबंदी कर रेत के अवैध परिवहन में लगे 05 ट्रैक्टर पर कार्रवाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया।

मौके पर पकड़े गये अनावेदक ट्रैक्टर चालक आर्यन राठिया (21), अजय कुमार सिदार (28), राजेंद्र कुमार टंडन (28), राजेंद्र गिरी (26), ललित सिदार (55) के ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरे थे। चालकों से रेत परिवहन के संबंध में आवश्यक कागजात मांगे जाने पर वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। खरसिया पुलिस द्वारा सभी ट्रैक्टर चालक पर धारा 102 के तहत कार्रवाई कर खनिज विभाग को सूचना दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news