रायगढ़

नल जल योजना का कनेक्शन देने मांगे रूपए, हितग्राही आक्रोशित
16-Mar-2024 1:52 PM
नल जल योजना का कनेक्शन देने  मांगे रूपए, हितग्राही आक्रोशित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 मार्च। जनपद पंचायत तमनार के ग्राम पंचायत भगोरा में केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं। नल जल योजना में सभी कार्य विभाग की ओर से निशुल्क किया जाता है। उक्त गांव में लगभग 200 हितग्राहियों का वर्क स्ट्रक्चर बन गया है और नल कनेक्शन पाइप लाईन कार्य जारी है, जिसमें ठेकेदार द्वारा लम्बा पाइप लगाने पर हितग्राही को 1000 रूपया देना होगा बोला जा रहा है। जिसे लेकर पात्र हितग्राहियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

इस संबंध में भगोरा के हितग्राही राम कुमार यादव ने बताया कि नल लगाने के लिऐ खुदाई कार्य कर पाइप लगाने के बाद गड्ढे में मिट्टी डाली गई है और इस काम के लिऐ 1000 रूपया मांग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा उक्त लेनदेन की बात किसी को मत बताना कहा जा रहा है। ऐसे में आम गरीब जनता को लाभ कहाँ मिलेगी। इस कार्य के लिए कोई निगरानी समिति नहीं है वहीं हर गांव मे इस योजना की कार्य आधी अधूरी है। हमीरपुर क्षेत्र के हितग्राही परेशान हैं। अब वे जाएँ तो जाएँ कहाँ ऐसा हाल है। हितग्राही जानना चाहते हैं की जिला निगरानी समिति, जनपद प्रतिनिधि, सरपंच से एनओसी की जरुरत इस कार्य के लिए लगता है या नहीं! यदि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो यह योजना भी अधर मे लटक जाएगी। इस संबंध में जब हमने पीएचई विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को इस काम में हितग्राहियों से एक पैसा नहीं लेना है नहीं श्रम दान कराना है। उक्त मामले को संज्ञान में लेकर उन्होंने जाँच कराने की बात भी कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news