रायपुर

कई जिलों में बारिश के संकेत, कल से मौसम बदलेगा
20-Mar-2024 3:56 PM
कई जिलों में बारिश के संकेत,  कल से मौसम बदलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। 
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार देर शाम जमकर बारिश हुई। कबीरधाम, पेंड्रा- मारवाही , गरियाबंद और धमतरी जिलों में ओलावृष्टि भी देखी गई। राजधानी में भी कल अच्छी बारिश हुई है। तेज हवाओं के बाद शाम को काले बादल छाए और देखते ही देखले बादल जमकर बरसने लगे। जिससे शहर की सडक़ों में यातायात बाधित रहा। लगभग 3-4 घण्टे हुए बारिश से नालों में भी पानी का भराव हो गया। वैसे बुधवार सुबह हल्कि धूप के साथ ठण्ड का अहसास होता रहा। वहीं शाम को कई जगहों पर अंधड़ के साथ बारिश होने के आसार है। 

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। जो कि गुरूवार की सुबह तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने के संकेत है। मौसम पूर्वानुमान मुताबिक, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से उत्तरी केरल तक मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए गुजर रही है। वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देखा जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news