रायपुर

अलग-अलग जगहों से मारपीट का मामला
20-Mar-2024 3:57 PM
अलग-अलग जगहों से मारपीट का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। 
आनलाइन गेमिंग एप पर परिचय के बाद मिले युवक पर युवती से बदतमीजी और पिता के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक सेक्टर-4 डीडी नगर निवासी प्रिया शुक्ला ( 23) का परिचय हम उम्र युवक सद्दाम कुरैशी से आनलाइन गेमिंग एप पर परिचय हुआ था। कल देर शाम दोनों एसएस ग्लोबल बिल्डिंग की पार्किंग में मिले। जहां सद्दाम,प्रिया से बद्दतमीजी पर उतर आया। यह देख असहज प्रिया ने अपने पिता पुष्पराज शुक्ला को बुलाया। पिता के आने पर सद्दाम ने उससे भी गाली गलौज,हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी। प्रिया ने रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इसी तरह सेउंगली से इशारा करने और बीच बचाव करने गए तीसरे के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले भी  दर्ज किए गए ।

श्रीराम नगर चंगोराभाठा में मंगलवार दोपहर चंदन बीसे नाम का युवक किसी दूसरे युवक के साथ विवाद, हाथापाई कर रहा था। यह देख अनुराग साहू( 21) मना करते हुए बीच बचाव करने गया। इस पर चंदन, अनुराग पर ही उलझ गया।जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के से मारपीट की । अनुराग ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी इलाके में कल ही दोपहर मुकेश साहू संजय व अन्य ने अनिल श्रीवास (32) के साथ हाथ मुक्के और पाइप से  मारपीट की। ग्राम सांकरा नेवरा में कल शाम कुलेश्वर दास मानिकपुरी ने तारण वर्मा (60) के साथ केवल इस बात पर हाथ मुक्के से मारपीट की कि तु मुझे उंगली दिखाता है। तारण ने नेवरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। विधानसभा इलाके के ग्राम भुरकुनी में कल रात लक्ष्मीकांत जांगड़े,उमेश मुकेश नाम के युवकों ने धर्मेंद्र लहरे (30) के साथ हंसी मजाक के दौरान गाली गलौज हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।  डीडी नगर, तेलीबांधा, नेवरा पुलिस इन मामलों की धारा 294,323,506,34 के तहत आरोप्यों पर अपराध दर्ज कर लिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news