रायपुर

बच्चों का भविष्य जुड़ा है,पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता से उत्तरपुस्तिकाएं जांचे
21-Mar-2024 2:23 PM
बच्चों का भविष्य जुड़ा है,पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता से उत्तरपुस्तिकाएं जांचे

10-12  वीं का मूल्यांकन 23 से, 20 हजार शिक्षक करेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। 
छत्तीसगढ़ माशिमं की 10-12 वीं परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का  मूल्यांकन दो चरणों में 23 और 31  मार्च से शुरू हो रहा है । इसके लिए प्रदेश भर में 36 हायरसेकंडरी स्कूलों को केंद्र बनाते हुए 20 हजार से अधिक शिक्षक पांच लाख उत्तरपुस्तिकाओं को जांचेंगे। इसे एक माह में पूरा करने का  लक्ष्य तय किया गया है।

इसे लेकर सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी मूल्यांकन के लिए बुधवार को समस्त मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा परिणाम किसी विद्यार्थी की वर्षभर की मेहनत का आंकलन होता है । यह विद्यार्थी की दशा एवं दिशा दोनों को प्रभावित करता है, अत: मूल्यांकन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं गंभीरता के साथ समय-सीमा में पूरा कराने कहा।

श्रीमती साहू ने सही उत्तर का स्पष्ट अंकन बांयी तरफ, उत्तरपुस्तिका में अंको का स्पष्ट अंकन , पृष्ठवार अंकों का सही योग , जांचकर्ता अंकों का मिलान कर ही हस्ताक्षर करने तथा उत्तर अमूल्यांकित न छोड़े जाने जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्देश दिया। ये सभी जानकारी मूल्यांकनकर्ताओं को अनिवार्यत: देने निर्देशित किया गया। सचिव साहू  ने मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों द्वारा मूल्यांकन संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण  किया। 

मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों को मूल्यांकन  सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने अग्रिम शुभकामनाएँ दी। उक्त वर्चुअल बैठक में मण्डल की ओर से  जेके. अग्रवाल, उपसचिव (विद्योचित),  बीके.राज, सहायक सचिव तथा श्रीमती प्रीति शुक्ला, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news