रायपुर

कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों के तबादले, परीक्षा बाद रिलीव होंगे
21-Mar-2024 2:26 PM
कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों के  तबादले, परीक्षा बाद रिलीव होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। 
उच्च शिक्षा विभाग ने  विवि और महाविद्यालयों के दो दर्जन सहायक प्राध्यापकों के तबादले किए गए हैं । यह आदेश आचार संहिता लगने से पहले जारी किया गया है। जो आज सरकुलेट हुआ है । यह भी कहा गया है कि इन वर्तमान सत्र की परीक्षा समाप्त होने के बाद कार्यमुक्त किया जाए। इनमें डॉ. मंजू पाण्डेय बरपाली कोरबा से मस्तुरी, डॉ. सीपी नंद जांजगीर से बरपाली, डॉ. श्रुति झा पिथौरा से गल्र्स कॉलेज रायपुर, डॉ. कीर्ति श्रीवास अभनपुर से गल्र्स कॉलेज, डॉ. विजय अग्रवाल छत्तीसगढ़ कॉलेज से अमलीडीह रायपुर, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव लखनपुर से अंबिकापुर, कुमारी सपना कर अमरीकला बालोद से माना कैम्प, डॉ. रीता बाजपेयी मुंगेली से बिलासपुर, केसी गेंदले पाली कोरबा से मस्तुरी, अजय पिल्लेई कटेकल्याण से तामस्कर कॉलेज दुर्ग, डॉ. अखिलेश द्विवेदी अंबिकापुर से सूरजपुर, स्नेहा दुबे नवागांव नवारायपुर से भाटापारा, डॉ. स्वेता जायसवाल सीपत से सकरी, भूपेन्द्र देवांगन सकरी से सीपत, कु. नमत्रा ध्रुव नवागांव रायपुर से अमलीडीह, डॉ. राम आशीष तिवारी लखनपुर से अंबिकापुर, डॉ. शंकर मुनि राय दंतेवाड़ा से राजनांदगांव, डॉ. वर्षा तिवारी कमलेश्वरपुर से मनेन्द्रगढ़, अनिल पाण्डेय रामानुज नगर से विज्ञान कॉलेज दुर्ग, डॉ. भावसिंह चौहान सहसपुर लोहारा से कवर्धा, डॉ. प्रितालाल दुर्ग विवि से अमलीडीह रायपुर, डॉ. बीएम मेश्राम डोंगरगढ़ से नेहरू कॉलेज डोंगरगढ़, डॉ. विपिनचंद्र वर्मा रविवि से साइंस कॉलेज रायपुर, श्रीमती अन्नपूर्णा महतो पीजी दुर्ग से बोरी, प्रकाश कुमार त्रिपाठी नारायणपुर से बिलासपुर। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news