दुर्ग

फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी का समर प्रशिक्षण शिविर
02-Apr-2024 2:38 PM
फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी का समर प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 अप्रैल।
दुर्ग जिले के खेलगांव पुरई की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी का ग्रीष्म कालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 31 मार्च को दोपहर 5बजे डी पी एस दुर्ग जुनवानी के प्राचार्य यशपाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पुरई में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उमा रिगरी ने की तथा डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही, सुभाष सर, डी एल सिन्हा संस्थापक डी एस वी, के आर सिन्हा प्राचार्य डी एस वी, यामिनी बघेल अधिवक्ता, कमलेश यादव समाजसेवी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। फ्लोटिंग विंग्स के संस्थापक एवं वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच ओम कुमार ओझा ने एकेडमी के गतिविधियों की जानकारी दी। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक माह का तैराकी प्रशिक्षण नियमित रोज होगा। 

तैराकी कैसे करना ,किस तरह तैराकी में कौशल प्राप्त करना इन सबकी सूक्ष्म जानकारी एवं प्रशिक्षण वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर ओम कुमार ओझा देंगे तथा कुशल तैराक तैयार करेंगे। कोच ओम कुमार ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर में 5वर्ष से 15 वर्ष की उम्र के 50 बालक बालिकाओं को प्रवेश देकर एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षण का समय प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक तथा दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है । इसी प्रशिक्षण के दरमियान कुशल तैराक राष्ट्रीय स्तर एवं अन्य स्पर्धाओं के लिए चयनित भी किए जाएंगे। प्रशिक्षण खेलगांव पुरई के डोंगिहा तालाब में होगा।

गौरतलब है कि डोंगिहा तालाब वहीं ख्याति प्राप्त तालाब है, जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर तथा अपनी तैराकी की कला कौशल का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ईश्वर ओझा, चंद्रकला ओझा, ओम कुमार ओझा, तनुश्री कोसरे ने वल्र्ड रिकार्ड स्थापित कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। इसके अतिरिक्त अनेक तैराक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए चयनित हुए हैं साथ ही उपलब्धियां हासिल की है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य यशपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गांव के एक छोटे से तालाब में तैराकी का प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय , 4 वल्र्ड रिकॉर्ड प्राप्त करना सफलता की शानदार मिशाल है । फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि आज यह एकेडमी प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करेगा। 

इस कड़ी में डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, डी एल सिन्हा ,केआर सिन्हा ,एडवोकेट यामिनी बघेल, कविता मैडम ने संबोधन व्यक्त करते हुए फ्लोटिंग विंग्स अकादमी की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा ओमकुमार ओझा द्वारा साधन सुविधाओं की कमी के बाद भी कुशल तैयार कर रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। 

सरपंच उमा रिगरी ने स्विमिंग पूल को शीघ्र ही पूरा करने वादा किया । तैराकी का वल्र्ड रिकॉर्ड प्राप्त चंद्रकला ओझा ने तैराकी के संघर्ष एवं सफलता के बारे में बताया।  मंच संचालन लता राठौर ने किया तथा समाज सेवी कमलेश यादव ने आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।
-----------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news