दुर्ग

निगम क्षेत्र के तालाबों को भरने नहर-नालों की सफाई में जुटी अनेक टीमें
02-Apr-2024 3:07 PM
निगम क्षेत्र के तालाबों को भरने नहर-नालों की सफाई में जुटी अनेक टीमें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 2 अप्रैल। तांदुला जलाशय से छोड़े गये पानी को नहर के माध्यम से तालाबों में पहुंचाने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र के नहर नालों की सफाई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए जलाशय से छोड़े जाने वाले पानी को बिना कचरे के साफ-सुथरा तालाब में पहुंचे, इसके लिए सभी जोन आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है। अब जोन का अमला युद्व स्तर पर नहर नालों की सफाई में जुटा हुआ है। ज्ञात हो कि स्मृति नगर, बोगदा पुलिया से सडक़ के समान्तर चलने वाली नहर, खम्हरिया जुनवानी पेट्रोल पम्प के पीछे की नहर, घासीदास नगर, खुर्सीपार, हुडक़ो, सेक्टर 8 सहित सम्पूर्ण निगम क्षेत्र से गुजरने वाले नहर तथा बड़े नाला की सफाई की जा रही है। इस दौरान घासीदास नगर के नहर नाली में किये गए अतिक्रमण को हटाया भी गया है।

आयुक्त के साथ  स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक राजस्व अधिकारी की संयुक्त टीम सफाई कार्य में लगी है सफाई में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जांच कर तत्काल हटाया जा सके और तालाब तक पानी बिना व्यवधान के पहुंच सके। तालाबों में पानी भरने से क्षेत्र भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी के साथ नागरिकों के निस्तारी के लिए भी उपयोग में आता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news