रायपुर

निगम की जमीन पर अवैध पेट्रोल पंप!
03-Apr-2024 8:27 PM
निगम की जमीन पर अवैध पेट्रोल पंप!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। समता कालोनी, भैंसथान स्थित निगम की जमीन पर अवैध रूप से पेट्रोल पंप के निर्माण का मामला प्रकाश में आया है। इस जमीन पर मनोज सरावगी ने अपना कब्जा जमा रखा है। आलम यह है कि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग और जिला प्रशासन ने इस जमीन पर अवैध निर्माण व कब्जे को लेकर नगर निगम को कार्रवाई के लिए सचेत कराया था, लेकिन निगम के अफसरों की दिलचस्पी नहीं रही। शिकायतों के बाद भी निगम के आलाधिकारी कार्रवाई  का आश्वासन दे रहे हैं। 

 सूत्रों के मुताबिक राजधानी के पटवारी हल्का में आने वाली इस शासकीय भूमि का मूल खसरा नंबर 354 व 355 है जिसका रकबा 3 एकड़ 62 डिसमिल है। इसका अब तक कई हिस्सों में बटांकन भी हो चुका है। यह भूमि समता कॉलोनी के पास अग्रसेन चौक से भैंसथान जाने वाले मार्ग पर स्थिति है। इस भूमि पर नेहा स्पंज पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का कब्जा है।  इस कम्पनी के कर्ताधर्ता मनोज सरावगी है।

आरोप है कि सरावगी द्वारा ही इस जमीन पर इंडियन आयल के पेट्रोल पम्प का निर्माण कराया जा रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने इस मामले में प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 16 सितम्बर 2021 को नगर निगम आयुक्त रायपुर को पत्र के माध्यम से कब्जे पर रोक लगाने को कहा गया था। साथ ही अतिरिक्त तहसीलदार के पत्र का हवाला देते हुए भूमि के भू स्वामित्व दस्तावेजों का राजस्व विभाग से पुन: परीक्षण कराये जाने को कहा गया था। साथ ही स्थल पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने कहा गया। इसके बाद निगम ने कब्जाधारी को एक नोटिस जारी कर  अवैध निर्माण रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।

सूत्रों  ने बताया कि दस्तावेजों की जाँच के बाद तहसीलदार ने नगर निगम के जोन आयुक्त को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। जिसमें दर्शाया गया कि खसरा नंबर 354 व 355 शासकीय भूमि है , और इसके सम्पूर्ण रकबे का नगर पालिक निगम रायपुर के पक्ष में अर्जन किया जा चुका है। इस संबंध में पटवारी द्वारा 17 अगस्त 2021 को रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा चुकी है।

रसूखदारों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे

निगम की भूमि पर नेहा स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मनोज सरावगी ने कब्जा कर रखा है। और वहां पर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया जा रहा है।

निगम की भूमि पर कब्जे को लेकर शिकायत आने पर भी अधिकारी इस मामले में जवाब देने से कतरा रहे हंै। निर्माणधीन पंप को नोटिस भेज खानापूर्ति कर रही है। टीएनसी द्वारा निर्माण रोकने के निर्देश देने के बावजूद निगम केवल मूक दर्शक बना रहा।

इंडियन आयल के अफसर ने कहा...

इंडियन आयल के अफसर नितिन चौहान ने कहा कि समता कालोनी, भंैसथान के पास पेट्रोल पंप के निर्माण को लेकर शिकायतें आ रही है। कम्पनी इस निर्माण कार्य को लेकर कमिटी बनाकर प्राप्त आवेदन पर उक्त भूमि के संबंध में दस्तावेजों की जांच कराएगी और अपात्र पाए जाने पर जल्द ही पंप लाइसेंस रदद् करने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news