रायपुर

15 दुकानदारों से 2600 का जुर्माना वसूला, चेतावनी भी
04-Apr-2024 3:16 PM
15 दुकानदारों से 2600 का जुर्माना वसूला, चेतावनी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। 
निगम जोन नम्बर 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड के बाजार क्षेत्र में गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने वाले 2 दुकानों से कुल 1100 रूपये का जुर्माना वसूला। जोन 5  की टीम ने वार्ड नम्बर 40 के बाजार क्षेत्र में 3 दुकानों में गंदगी कचरा फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर  700 रूपये का जुर्माना  लेकर भविष्य के लिए  चेतावनी दी । जोन 9 के बाजार क्षेत्र में 8 दुकानों से गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखे जाने पर कुल 800 रूपये जुर्माना वसूला। 

सभी जोनों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने की हिदायत दे रहे हैं। और स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news