रायगढ़

धान की बोरी में दबकर हमाल की मौत
04-Apr-2024 4:52 PM
धान की बोरी में दबकर हमाल की मौत

मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के फगुरम गांव में धान के बोरी से दबने से हमाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर कृष्णा राईस मिल में काम करता था। प्रबंधन द्वारा बगैर परिजनों को सूचना दिए मामले को रफादफा करने की तैयारी की जा रही थी जिससे परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शक्ति जिले के अडभार ग्राम कुधरी निवासी डोरीलाल खूंट (43) जो खरसिया के कृष्णा राइस मिल में हमाल के रूप में कार्य कर रहा था। उसकी मिल में काम करने के दौरान बोरी के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद हमाल और मृतक के परिजन वहां इक_े हो गए और मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रूपये मुआवजे की मांग करने लगे। 

परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा कृष्णा के शव को फगुरम स्थित कृष्णा राइस मिल ले जाकर तथा शव वहां रखकर आंदोलन जारी रहेगा। समाचार लिखे जाने तक हमालों और मृतक के परिजनों का प्रदर्शन जारी था।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news